चुनावी बरसात
बरसात तो आ गयी
हैधीरे धीरे निकलेंगे मेंढक बिलों से
जनमानस के घर के आगे टर टर
कर पूछेंगे अपने दिलों से
कि हमने क्या सही में अपना फ़र्ज़ निभाया है
दिल से मिलेगा उत्तर "नहीं"
फिर भी नाक लम्बी कर मागेंगे जनता से वोट
और जीत जाने पर अपने घरों में छापेंगे नोट
तो ऐसे हैं आज के मेंढक
मेंढक तो फिर भी ठीक है
सही समय बरसात आने का संकेत देते हैं
ये ऐसे मेंढक हैं जो देश में अकाल लाने का संकेत देते हैं.
2 टिप्पणियां:
blogjagat mai aapka swaagat hai.
आपकी शख्शियत काफी सराहनीय है आप अपने महकमें से इतना समय निकाल लेते है कि आप कविताए और लेखन का भी कार्य कर लेते है ।
एक टिप्पणी भेजें