विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
ड्यूटी से घर आते ही
हम अख़बार पे नज़र दौड़ाये
अटकी नज़र हेडिंग पर;
"मासूम जिंदगी पर छाये
दशानन के साये"
आज के बच्चों के
दस अवगुण मात- पिता को बताये
न केवल बताये, उन्हें जिम्मेदार ठहराए
न केवल बताये, उन्हें जिम्मेदार ठहराए
पहला शिष्टाचार न आना
दूजा अपनी माँग मनवाना
तीसरे में अनुशासन हीनता
चौथे में गायब नैतिकता
पंचम संस्कारों की सीख न देना
टूटा परिवार तो फिर न कहना
षष्टम में अड़ियल रवैया
करवावे सबको ता ता थैया
हदों का उल्लंघन है सप्तम
उपकरणों पर निर्भरता अष्टम
(केलकुलेटर, मोबाइल, कंप्यूटर, टी वी,
वीडियो गेम पर आश्रित आदि पर होने देना )
नवमं स्वच्छंद आचरण
दशमं पक्षपात का बीज अंकुरण
इन पे गौर फरमायें, बच्चों को समझाएं,
अंकुश इन पे लगाएं
उनका भविष्य उज्जवल बनाएं
पुनः आप सभी मित्रों को विजया दशमी की शुभकामनाओं सहित
जय जोहार.....
(केलकुलेटर, मोबाइल, कंप्यूटर, टी वी,
वीडियो गेम पर आश्रित आदि पर होने देना )
नवमं स्वच्छंद आचरण
दशमं पक्षपात का बीज अंकुरण
इन पे गौर फरमायें, बच्चों को समझाएं,
अंकुश इन पे लगाएं
उनका भविष्य उज्जवल बनाएं
पुनः आप सभी मित्रों को विजया दशमी की शुभकामनाओं सहित
जय जोहार.....
8 टिप्पणियां:
विजयादशमी पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।
कृपया मेरे ब्लॉग्स पर भी आएं ,आपका हार्दिक स्वागत है -
http://ghazalyatra.blogspot.com/
http://varshasingh1.blogspot.com/
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ|
गाड़ा बधाई गा दसहरा तिहार के।
विजयदशमी की शुभकामनायें ....जय श्रीराम
सही गुण गिनाए गये हैं।
हार्दिक शुभकामनाएं।
आप तो पहचान गए,मगर बाकी जने...?
दसहरा - तिहार के लेवौ "मितानी भेंट"
नेट- कनीक्सन के मारे,हफ्ताभर के लेट.
हफ्ताभर के लेट ,कटे सबो कस्ट-कलेसा
तुँहर कबिता मा पाये हन -सुग्घर संदेसा
उत्ती - मा सूर्य बगराये किरन सुनहरा
असत मिटाये सत के ये तिहार दसहरा.
गुणों से भरी रचना.अच्छी लगी.
एक टिप्पणी भेजें