आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

खूब नहायें लगा उबटन, नीरोगी रखें अपनी काया

खूब नहायें लगा उबटन, नीरोगी रखें अपनी काया          
माँ लक्ष्मी सदा सहाय रहें, न  उठे सर से प्रभु का साया

आश्विन कृष्ण चतुर्दशी तथा विक्रम संवत अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी नरक चतुर्दशीके नामसे जानते हैं । दीपावलीके दिनोंमें अभ्यंगस्नान करनेसे व्यक्तिको अन्य दिनोंकी तुलनामें ६ प्रतिशत सात्त्विकताका अधिक लाभ मिलता है ।
नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली) की हार्दिक शुभकामनाएं 
जय जोहार....

3 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

.. आपको भी दीपावली की शुभकामनाएं !!

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

दीप पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

मनोज कुमार ने कहा…

प्यार हर दिल में पला करता है,
स्नेह गीतों में ढ़ला करता है,
रोशनी दुनिया को देने के लिए,
दीप हर रंग में जला करता है।
प्रकाशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!!