आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

सोमवार, 24 अक्तूबर 2011

दीपोत्सव का पर्व दिवाली रौशन घर घर करे दिया



दीपोत्सव का पर्व दिवाली 
रौशन घर  घर करे दिया 
परब आगमन के पहले ही
प्रभू  तूने कैसा  सिला दिया
जगदलपुर नक्सली कहर
(छत्तीसगढ़ अनेक जवान शहीद )
कहीं मावे में हो  मिला जहर
 (उत्तर प्रदेश शायद बारह बच्चों की मौत )
ढहा सेतु गिरी यात्री गाड़ी, क्या कुपित हुई माँ काली  
 (गुजरात पुल ढहने से २२ की मौत )
बिलासपुर का रेल हादसा बलि कितनो की दे डाली
जारी है तेरी  विनाश-लीला, हुई कंपित माँ धरती  
सहस्त्रों जान गँवा चुके, देश का नाम है तुर्की 
विनती है प्रभु आपसे, लगे अनहोनी पे विराम
दुखियारों को सहन शक्ति दे, पुकारे आम अवाम 
पञ्च दिवसीय दीपोत्सव का हुआ आज प्रारम्भ 
कर भगवान् धन्वन्तरी की पूजा  काज करें आरम्भ
सभी मित्रों को दीपोत्सव के प्रथम दिवस "धनतेरस" एवं भगवान् धन्वन्तरी जयंती के उपलक्ष में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 
जय   जोहार .......

4 टिप्‍पणियां:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

आपको और परिवार में सब को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं !

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल मंगल

ईश्वर करे सबका मंगल हो। दीप पर्व मंगलमय हो।

हार्दिक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं

shikha varshney ने कहा…

आप और आपके परिवार को दिवाली की ढेरों शुभकामनायें.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें