बुधवार, 4 नवंबर 2009
सफल और असफल व्यक्ति में अन्तर
भले ही ये बातें जगह जगह दुकानों पर, कार्यालय में अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तरह फ्रेम में बंधे अथवा पोस्टर की भांति चिपकाए हुए देखे जा सकते हैं किंतु मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नही है की मनुष्य थोडी देर के लिए ही सही यदि किसी कार्य में अड़चन महसूस कर रहा हो तो इन बातों को थोड़ा पढ़ ले इससे निराशावादी सोच से मुक्ति मिलती है।
१- सफल व्यक्ति के पास समाधान होता है, असफल व्यक्ति के पास समस्या
२- सफल व्यक्ति के पास एक कार्यक्रम होता है, असफल व्यक्ति के पास एक बहाना
३- सफल व्यक्ति कहता है यह काम मैं करूँगा, असफल व्यक्ति कहता है यह काम मेरा नही है
४- सफल व्यक्ति समस्या में समाधान देखता है, असफल व्यक्ति समाधान में समस्या
५- सफल व्यक्ति कहता है ये काम कठिन है लेकिन सम्भव है, असफल व्यक्ति कहता है कार्य सम्भव है
लेकिन कठिन है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
होश ठिकाने लगा दिए भय्या आपने मेरे.....
एक टिप्पणी भेजें