आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

शुक्रवार, 26 मार्च 2010

कैसे कैसे अनुसंधान व अनुसंधानकर्ता

कैसे कैसे अनुसंधान व अनुसंधानकर्ता 
इनके द्वारा निकाला गया निष्कर्ष बिलकुल वैसा ही,
जैसे अदालत के सामने  कोई वादी रखता अपना प्रकरण 
कोई अदालत सुनाता फैसला वादी के पक्ष में,
दूसरी अदालत इसे  ख़ारिज करता
आज ही दैनिक समाचार पत्र में पढ़ा 
टमाटर है फलां बीमारी के लिए उपयोगी 
इसी चक्कर में दीवाने हो गए हम टमाटर के
"सूप से लेकर चटनी" चटनी ही नहीं..... डाल दिया 
सब्जी में करके उसकी कटनी, सोचिये इसके 
अति सेवन से हमारी हालत क्या हुई होगी

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

कितने शोध, खासकर, दवा कम्पनी के तो स्पॉन्सर्ड होते है..एक दिन टमाटर अच्छा बतायेंगे..दूसरे दिन टमाटर नुकसानदायक और पालक का जूस अच्छा!! बाजार में कौन सा प्रॉडक्ट ला रहे हैं, उस पर निर्भर करता है.