आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

मंगलवार, 6 जुलाई 2010

क्यों करवाते हो आप सभी धरना प्रदर्शन अरु बंद हो गई कम मंहगाई क्या तत्काल आज से वृन्द

मैंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट लिख़ा था "तवा गरम है सेंक लो रोटी".  अभी अभी पेट्रोल,  डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़े हैं. इन इंधनों का दाम बढ़ना नेताओं के चूल्हों में और आंच पैदा करने वाले इंधन का काम कर रहा है. मसलन आज विपक्षियों का एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करना. अमूमन सत्ता  और विपक्ष के बीच का यह खेल नया नहीं है. काफी पुराना है. जो कुर्सी पर काबिज रहेगा उसे विपक्ष की ऐसी हरक़तों का सामना करना पड़ेगा.  पिसेगी आम  जनता.  आज का भारत बंद भी कुछ ऐसा ही रहा.  स्वस्फूर्त कोई बंद या प्रदर्शन के लिए राजी नहीं होता.  बलपूर्वक राजी करवाया जाता है. कोई पार्टी विशेष की बात नहीं है. होता कुछ यूँ है; 
बंद या प्रदर्शन, है हर पार्टियों के
गरम तवे में रोटी सेंकने के पुराने हथकंडे 
क्योंकि सभी नेता हैं एक ही थैली के चट्टे बट्टे 
समर्थन इन्हें मिलता नहीं है, पाते हैं समर्थन 
डरा धमका कर, क्योंकि इनके गुर्गों के पास होते हैं
किसम किसम के  देशी  विदेशी कट्टे
जय जोहार....


5 टिप्‍पणियां:

आचार्य उदय ने कहा…

सुन्दर लेखन।

शिवम् मिश्रा ने कहा…

बिलकुल सही कहा!
जय जोहार....

arvind ने कहा…

बंद या प्रदर्शन हैं;हर पार्टियों के
गरम तवे में रोटी सेंकने के पुराने हथकंडे
क्योंकि सभी नेता हैं एक ही थैली के चट्टे बट्टे
........bilkul satik baat.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

एक दम सटीक

shikha varshney ने कहा…

सच कहा पिसेगी आम जनता ही ...उम्दा लेखन .