आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

रविवार, 14 फ़रवरी 2010

आतंकी हमला और वेलेंटाइन डे

बीती रात की घटना है, 
बिछ गई हैं पुणे में कईओं की लाशें
हम सारे भारतवासी मना रहे वेलेंटाइन डे 
चिंता नहीं जरा भी शिकन नहीं हमारे चेहरे पर
छोटे बड़े सभी हैं मस्त मस्ती में,
सांप तो निकल चुका, पीट रहे हैं लकीर 
सूझ नहीं रहा है, कहाँ और कैसे 
इन मौत के सौदागरों को तलाशें 
तलाशने से भी क्या इन सौदागरों को 
इस अंजाम का खामियाजा भरवा पाते हैं 
नहीं, ये शख्स तो अंधे क़ानून का सहारा ले
"ठोस सुबूत न होने" के अदालती फरमान के 
जरिये  अपने आप को पाक साफ़  साबित करवा जाते हैं 

भाई,  मैं भी इसे केवल उक्त पंक्तियों के द्वारा अपने मन में उमड़ रहे भावों को प्रकट किया है कोई कविता नहीं है ये. अभी अभी (कुछ दिन पहले )समाचार पत्र में वह भी दैनिक भास्कर के उस पृष्ठ में, जहां बड़े बड़े पत्रकारों के विचार प्रकाशित किये जाते हैं, छपा हुआ था कि अभी हमारे देश में कुछ दिनों से कोई इस तरह के हमले नहीं हुए हैं. मगर पडोसी वक्त की तलाश में है.  और देखिये घटना घटित हो ही गयी.... कैसे होगा बंद आतंकवाद!!!!!!!!!!

 

2 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

क्या कहा जाये ऐसी दुखद और निन्दनीय घटनाओं के लिए.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सरकार की असफलताओ पर और ऐसी घटनाओ पर बहुत दुख होता है...