फर्स्ट आने का सुख
सोचता हूँ यदि जीवन में यदि प्रतिस्पर्धा न हो तो मज़ा ही क्या? हम सभी सोचते हैं कि हरेक प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान पहला हो. चाहे इसे हंसी के रूप में लें या गंभीरता से. एक वाकया लिख रहा हूँ. कल हमारी, धर्म-पत्नी जो बैंक में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं, बैंक से आयीं और बताने लगीं कतार में खड़े दो व्यक्ति आपस में झगड़ रहे थे कह रहे थे मेरा नंबर पहला है...... ज्यादा बात बढ़ने लगी थी, माहौल बिगड़े न यह सोच जो वास्तव में पहले खड़ा था, बोला "यार कभी तो फर्स्ट आया हूँ" अब मुझे ही पहले पैसे लेने दो न. बैंक में खड़े सभी ग्राहक और स्टाफ भी हंस पड़े. जैसा भी हो लगता है उस बेचारे के मन में कहीं न कहीं इस बात का दुःख है........ जय जोहार ........
6 टिप्पणियां:
जीवन में यदि प्रतिस्पर्धा न हो तो मज़ा ही क्या?
आपसे सहमत।
... बात सही है पहली बार मौका मिला वहां भी ...!!!
....खैर ऎसा हो जाता है !!!!
....पर ये ठीक नही होता जब कोई पहली बार फ़र्स्ट आता है तो कोई और ही बात होती है!!!
....अरे ये तो भूल ही गया कि .... प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ...बधाई !!!!
ये दे फ़र्स्ट अवइया ला बिलम होगे
अब कइसे करबे?
कभु पाछु डहार भी होए ला लागथे।
जोहार ले दाउ जी
एक टिप्पणी भेजें