आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

बुधवार, 12 नवंबर 2014

त्यौहार और रिश्ता नाता

                                             त्यौहार और रिश्ता नाता
                                नाता रिश्ता मित्रता,  टूट कभी न जाय.
                                 होवे पर्व विशेषता, जोड़े रखता जाय..

वैसे तो बारहों महीने कोई न कोई व्रत त्यौहार हमारे देश में मनता रहा है फिर भी त्योहारों की श्रृंखला सावन मास की हरियाली से प्रारंभ हो कम अंतराल में कार्तिक पूर्णिमा तक चलते रहती है. प्रत्येक पर्व में व्यक्ति अपनी खुशहाली के साथ साथ दूसरों की खुशहाली के लिये भी दुआ मांगता है.  रिश्तों को अटूट बनाये रखने में भाई बहन का प्रमुख पर्व रक्षा बंधन और भाई दूज, वहीं पति-पत्नी के लिये करवा चौथ,  हरतालिका व्रत आदि आदि है...अतएव आयें; बैर भाव छोड़ सब साथ मिलकर प्रेम प्यार जिंदा रखते हुये पर्वों का आनंद  लेते चलें ...
जय हिंद,  जय भारत...

लुका गे हे जाड़

लुका गे हे जाड़ 
महिना कातिक बीत गे, जाड़ा हवे लुकाय.
अगहन कइसे बीतही, कुछू समझ नइआय.
.....जय जोहार शुभ रात्रि...

सफाई अभियान


सफाई अभियान
अभियान सफाई क्या कहता, करें खुद साफ गली कचरा.
जनता बेचारी की सोच यही, स्थानीय शासन वसूले न 'कर'
कर देंगे सफाई गली कचरा
फोटो खिचाने की होड़ लगी, ड्रम से कचरा गिरवान लगे 
खिचवावन लगे अपनी फोटो,
अपने मन का न हटा कचरा.
बस्ती मुहल्ले के रहवासी कर इतना
हफ्ता दर हफ्ता जरूर हटा, 
अपना अपना ये गली कचरा.....
स्वच्छता न केवल दिखावे के लिये वरन स्वास्थय के लिये आवश्यक....
जय हिंद,  जय भारत...

जाति और धर्म

 जाति और धर्म 
जात धरम के नाम पर, करते अत्याचार.
कोइ किसी के सामने क्यों होते लाचार.
क्यों होते लाचार, टेक घुटने हम देते.
मान वोट आधार  दमन की सुधि नहि लेते.
दे आतंक पनाह मुल्क एक, कहता करने को बात.
कंहि होवे न खतम इंसानियत, रह जाय धरम औ जात..
जय जोहार
……

नसबंदी या सांसबंदी (जान ले लेना)


 नसबंदी या सांसबंदी (जान ले लेना) 
(ये हैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल (सबसे बाएं)। सरकारी लापरवाही से जहां एक के बाद एक कई मौतें हो रही हैं, उस हालात में वे सिम्स में इस तरह मुस्कुराते दिखे। अस्पताल में परिजनों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्थानीय विधायक राजू क्षत्री भी पहुंचे।)
 
रायपुर/बिलासपुर। नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद होने वाली मौतों का आंकड़ा मंगलवार को 7 से बढ़कर 13 तक जा पहुंचा। अस्पतालों में भर्ती 70 महिलाओं में से 25 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इन घटना के बाद रायपुर से दिल्ली तक जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है। सरकारी महकमे में खलबली मच गई है। म्यांमार से आसियान सम्मेलन में जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर  मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और घटना की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा  दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बुधवार को पीड़ित महिलाओं के इलाज के लिए बिलासपुर भेज रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्वास्थ्य संचालक डॉ. कमलप्रीत सिंह को हटा दिया। सीएमएचओ समेत चार  को डॉक्टरों को निलंबित भी कर दिया है। दूसरी ओर घटना के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है।
(दैनिक समाचार पत्र "दैनिक भास्कर" से साभार) … मन उद्वेलित हुआ और उमड़े विचार कुछ इस तरह  
 
नसबंदी के नाम पर, कैसा शिविर लगाय।
                  जनसंख्या दर रोकने, प्राणहि हर ले जाय॥                 
जन गरीब के जान की कौन करे परवाह।  
साफ़ सफ़ाई के लिये, इतने लापरवाह॥ 
पाप पुण्य की थाह तो, ले केवल भगवान. 
बन दुश्मन इंसान का, हरे प्रान इंसान.
शर्म प्रबंधन क्यों करे, खाना पूर्ति हो लक्ष्य 
नर-नारि ही हो गये, जैसे पदारथ भक्ष्य........
जय जोहार...