आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

गए रहंव मैं छुट्टी मा लउटे हौं अभीच्चे

छब्बीस ले लेके अभी तक 
रेलगाड़ी के धक्का खाएन 
खोलेन घर के दुआरी, लागिस 
लउट के बुद्धू घर आयेन
कहाँ गे हमर चैत के अंजोरी के परवां

एला कैसे हमन भुलाएन 
अब्बड नाचत कूदत भैया 
१ जनवरी के नवा साल मनायेन
खैर, जनता के मांग 
फेर जम्मो झन ल दू हज़ार दस के 
गाडा भर बधाई अउ जय जोहार

शनिवार, 26 दिसंबर 2009

आप सभी को नव वर्ष की अग्रिम बधाई

नव वर्ष सबके लिए सुखमय, समृद्धि व वैभव शाली हो, आओ करें प्रार्थना 
उन श्लोकों को, दुहरायें सबके लिए दुआ मांगे समूचे विश्व के लिए 

(१) सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया
     सर्वे भद्राणि पश्यन्तु माकश्चिद् दुःखभाग्भवेत..


(२) सर्वेषाम स्वतिरभवतु
      सर्वेषाम  शान्तिर्भवतु       
      सर्वेषाम पूर्णं भवतु 
      सर्वेषाम मंगलम भवतु 
      लोकासमस्ता सुखिनो भवन्तु 

और आजकल सर्वमान्य "HAPPY NEW YEAR" 2010


 

समाचार पत्र वाचन (पठन)


भले ही आज दौड़ भाग की जिन्दगी है. विश्व में,  हमारे देश में, राज्य में,  हमारे आस पास क्या हो रहा है क्या होने वाला है खेल कूद की क्या गतिविधियाँ हैं इन सभी चीजों से अवगत होने को प्रत्येक व्यक्ति आतुर रहता है. जानकारी प्राप्त करने के प्रमुख स्रोत तीन तरह के हैं:- (१) समाचार वाचन(समाचार पत्रों द्वारा)  (२) श्रवण (रेडियो समाचार) व (३) दर्शन व श्रवण दोनों (दूर-दर्शन चेनलों द्वारा).  क्या गाँव क्या शहर जहाँ पढ़े  लिखे लोग हैं उनमे सोकर उठते ही (यदि नित्यकर्म से निवृत्त हो जाएँ तो अच्छी बात है) समाचार पत्र वाचन की आदत बन चुकी है. यदि सात बजे तक यदि घर में समाचार पत्र नहीं आया तो बेचैनी लगने लगती है. मैं भी इसका आदी हो चुका हूँ. मैं काफी लम्बे समय से समाचार पत्र "दैनिक भास्कर" का नियमित पाठक हूँ. मुख्य पृष्ठ पर तो सिर्फ शीर्षक ही पढता हूँ. अन्दर के पृष्ठों पर एक नजर डालता हूँ और जहाँ आँखे टिक जाती है उसे पूरी तरह पढता हूँ. खेल समाचार भी. अधिकाँश समाचार "हत्या, "लूट पाट"  "दुर्घटनाओं" और नेताओं द्वारा एक दूसरे पर छींटा कशी से भरा होता है. मेरी सबसे अधिक पसंद का पृष्ठ होता है; "जीवन दर्शन" और "जीने की राह" वाला पृष्ठ. इस शीर्षक के अंतर्गत लिखी बातें जरूर पढता हूँ.  अभी कुछ दिनों से "मैनेजमेंट फंडा" के अंतर्गत नियमित रूप से आर्टिकल लिखा जा रहा है. आज मैंने इसमें  लिखी बातों को भी नज़रअंदाज नहीं किया. इन दोनों शीर्षकों के अंतर्गत छपे हुए सारांश या कहूं हाई लाईट की हुई कुछ लकीरें यहाँ उद्धृत करने का मन हो गया सबके लिए अनुकरणीय समझ कर लिख रहा हूँ;
पढ़ाई को उबाऊ नहीं दिलचस्प बनाएं :- हमें अपने बच्चों को किताबी कीड़ा बनने से बचाने की जरूरत है. आखिर कोई भी विषय सिर्फ अंक हासिल करने के लिए नहीं पढ़ाया जाता. हर विषय हमारे जीवन से कहीं न कहीं जुडा  है जुडाव के बारे में उन्हें समझाना होगा. ( मैनेजमेंट फंडा के अंतर्गत श्री एन रघुरामन जी का आर्टिकल)
 जीवन दर्शन :- (द्वारा पंडित विजयशंकर मेहता ) (१) जब भगवान् ने प्रसाद लेने से किया इंकार: जंगल से लौटते वक़्त एक गाड़ीवान की गाड़ी का पहिया कीचड में फँस गया. तब उसने भगवान् को याद किया. याद इस प्रकार किया कि आर्तनाद करने लगा कहने लगा हे भगवान् मेरी सहायता करो, बस यह गाडी कीचड से बाहर  निकाल दो मैं तुम्हे प्रसाद चढाऊंगा. देवता ने गाड़ीवान कि पुकार सुन ली. वे तत्काल उसके सामने आकर बोले -- क्या चाहते हो बोलो . गाड़ीवान वही बातें दोहराई कि भगवान् मेरी सहायता करो, बस यह गाडी कीचड से बाहर  निकाल दो मैं तुम्हे प्रसाद चढाऊंगा. देवता हंसकर बोले - बैलों को क्यों मार रहे हो? अरे भाई तुम भी पहिये पर जोर लगाओ और बैलों को भी ललकारो, फिर देखो गाडी कीचड से बाहर निकलती है या नहीं? यह सुनते ही गाड़ीवान ने पहिये पर जोर लगाया और बैलों को भी ललकारा तो गाड़ी बाहर आ गई. गाड़ीवान खुश होकर बोला भगवान् आपने मेरी गाड़ी कीचड से  निकाल दी, बस अभी आपको प्रसाद चढ़ाता हूँ. तब देवता ने कहा- मुझे प्रसाद की आवश्यकता नहीं है भाई, मैंने तुम्हारी गाड़ी नहीं  निकाली    तुमने स्वयं यह कार्य किया है. ऐसे व्यक्ति पर मैं प्रसन्ना रहता हूँ और उसकी सहायता करता हूँ. किन्तु जो व्यक्ति दूसरों का मुंह ताकता है वह अपना काम तो बिगाड़ता ही है मेरी  कृपा भी नहीं पाता. 
 यह पढ़ते ही ध्यान आया "हिम्मते मर्द मदद दे खुदा"
 जीने की राह (पंडित विजयशंकर मेहता द्वारा) :- महापुरुष बाहर से अलग पर भीतर से एक जैसे :- "महापुरुष दरअसल एक उर्जा हैं, जो करुना के कारण किसी के भी भीतर जन्म ले लेती है. इसीलिए ध्यान रखें कि जब हमारे भीतर जब ऐसी उर्जा आये या उसका जन्म हो तो हम सावधान रहें और उसे पकड़ लें" 
ऐसे रोज कई शिक्षाप्रद  बातें लिखी होती हैं. कम से कम पढ़ते समय तो लगता है कि इनका अनुपालन किया जाय. केवल पढ़ते समय ही नहीं यदि किसी समय हम बुरे फंसे होते हैं या कोई गलत कर बैठते हैं तो ये बातें जरूर एक बार कान में सुनाई  पड़ती हैं भले हम उसे माने या न माने. परिणाम भी तदनुसार देखने को मिलता है. 
अरे हाँ इस पृष्ठ पर पत्रकार महोदय श्री प्रीतिश नंदी जी द्वारा "प्रोद्योगिकी के गुलाम" शीर्षक के अंतर्गत लिखी बातें भी पढ़ा. उनके द्वारा लिखा गया है...."मैं शर्मिंदा हूँ कि मुझे अपने पिता की पुण्य तिथि को याद रखने के लिए मोबाइल फ़ोन पर अलार्म लगाना पड़ता है या फिर अपनी शादी की सालगिरह से दो दिन पहले कोई वेबसाइट याद दिलाएगी कि पत्नी को फूल भेजने हैं. खत्म होते इस साल पर स्वयं से एक वादा कर रहा हूँ कि मैं टेक्नोलोजी को अपना गुलाम बनाऊंगा न कि अपने जीवन को टेक्नोलोजी का गुलाम बनने दूंगा".  इस पर टिपण्णी चाहूँगा ........ शुभ रात्रि 

 

 




गुरुवार, 24 दिसंबर 2009

सर्व धर्म समभाव की धारणा के साथ 
सभी को मैरी क्रिसमस 

ख़तम होईस चुनाव तिहार .... जय गंग


सब सूतथें त मोर बर बिहिनिया होथे. आनी बानी के गोठ हा दुनो दिमाग माँ घुमड़ थे. हमर देश हा तिहार के देश कहाथे. जम्मो धरम के तिहार बार मानथें. वैसे हमर सनातन धर्म माँ तिहार के कमी नई आय. फेर ये सब तिहार ले ऊपर उठके भाई हो सबले बड़े तिहार "चुनाव" के होथे.  अभी झार खंड माँ चुनाव होईस. मध्यप्रदेश  माँ होईस अउ छत्तीसगढ़ माँ स्थानीय निकाय मन के चुनाव आजे ख़तम होईस. लेकिन चुनाव घोषणा होए के बाद के ओ प्रदेश के , ओ शहर के का हालत रथे ओला मोर मुंगेरीलाल के दिमाग माँ एक अलग किसम ले बरनन करे के बिचार उमडीस. मोला सुरता आथे जब मैं पहिली दूसरी माँ पढ़त रेहेंव त बिहिनिया बिहिनिया ले चन्दन चोवा लगाए बसदेव मन हाथ माँ रिंग बरोबर झुनझुना ला हलावत अउ अइसने  गावत "एही रे बेटा सरवन आय...... जय गंग घर दुआरी मा  मांगे बर आवै. सोचथौं के आज चुनाव मा खड़े जन प्रतिनिधि मन दुआरी मा खड़े हे, बसदेव  के जघा मा अउ शुरू होगे हे ....  
आवौं मैं फलाना  पार्टी के उम्मीदवार 
मिलही वोट मोहिच ला तोर 
उम्मीद ले के   
आये हौं तोर द्वार .........जय गंग 
बने जाड परत हे बेटा, कम्बल देहों 
कुकरी देहों सोम रस के भरे भण्डार .... जय गंग 
अतका कही के रेंग दिस 
दूसर दिन हमर एक बाबाजी आइस 
ओहू चालू होगे 
कखरो बात मा तै झन आबे या
गाँव के एक झन मनखे हा

दारू के चक्कर मा अपन मेहरिया के
हाथ पाँव काट के कर दिस ओ बिचारी 
के बेडा पार ........ जय गंग
का जमाना आ गे हे सोचे ला परही
कब तक चलही अइसने











बुधवार, 23 दिसंबर 2009

सुन,, कौआ कान को ले गया, भागे कौए के पीछे हुआ कनपट्टी में दर्द, कहे कान कौन है खीचे

यह सहज मानवीय प्रवृत्ति है कि हम यदि अपने परम विश्वसनीय मित्र से, उस व्यक्ति के बारे में जिसे हम जानते तो हैं पर वह हमारा घनिष्ठ नहीं है, कहीं उसकी बुराइयां या कहें निंदा सुन लें तो हम बिना किसी सबूत  के, बिना परखे सहज ही उसे त्याज्य मान लेते हैं. उसे देखना भी पसंद नहीं करते. दूसरे शब्दों में कहें उसके प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हो जाते हैं. यह तो मित्र की बात हुई. घर में भी हम किसी के प्रति उसके रहन सहन से,  उसके व्यवहार से  खिन्न हैं अथवा वह घर में बोझ लग रहा हो तो हम अपनी मित्र मंडली में उसके बारे में जितने भी नकारात्मक टिप्पणियां करनी होती है कर देते हैं. हमारी मित्र मंडली भी बिना उसके संग रहे उसके व्यवहार को परखे पूर्वाग्रह से ग्रसित हो उसे हेय  दृष्टि से देख उससे दूर ही रहना चाहती है. किन्तु प्रभु की लीला भी कम नहीं, कभी कभी ऐसी परिस्थिति पैदा कर देता है कि आज जिस व्यक्ति को हेय दृष्टि से देखा जा रहा था वही व्यक्ति हेय दृष्टि से देखने वाले के लिए भगवान् बन जाता है.  बुरे समय से उबार लेता है और ऐसे ही समय में उसे लगता है कि उसके कान को कोई खीच रहा है  और कह रहा है कि बेवजह उस व्यक्ति के प्रति गन्दी सोच क्यों रख रहा था, मात्र अपने घनिष्ठ मित्र से उसकी बुराई सुन. कभी कभी व्यक्ति पूर्वाग्रह से ग्रसित होने की बीमारी का शिकार स्वामी भक्ति अथवा कहें किसी से प्रगाढ़ प्रेम हो जाने के कारण हो जाता है. हम तो साधारण मनुष्य हैं. भगवान् भी इससे अछूते नहीं रहे. श्री  राम चरित मानस का यह प्रसंग इस बात को साबित करता है --- भगवान श्री राम चन्द्र जी के वनगमन का समाचार सुन भैया भरत और शत्रुघ्न का रानियों सहित,  भगवान् श्री राम चन्द्र जी को   वापस अयोध्या ले जाने के लिए चित्रकूट जाना . श्रिंग्वेरपुर के समीप पहुंचना. निषादराज के मन में विचार उत्पन्न होना कि भरत जी सेना सहित इसलिए आये हैं कि श्री राम चन्द्र जी को मारकर निष्कंटक राज करना चाहते हैं. इतना ही नहीं निषाद राज के द्वारा अपनी जाती के लोगों से भरत जी से यद्ध के लिए तैयार हो जाने के लिए कहना. ढोल बजाकर केवल ललकारने की देरी थी तभी किसी का छींक देना और एक बूढ़े के द्वारा शकुन विचार कर भरत जी से मिलने की सलाह देना और यह विश्वास दिलाना कि भरत जी से लड़ाई नहीं होगी.  इतना होते तक निषाद राज का जोश ठंडा पड़ना और यह सलाह देना कि "जल्दी में काम करके मूर्ख लोग पछताते हैं"  हमारी छत्तीसगढ़ी में भी कहावत है "जल्दी म लद्दी, धीर म खीर" . परिणाम भरत निषाद राज का मिलन और निषाद राज का पछतावा. (अयोध्या कांड  दोहा क्रमांक १८६ से लेकर १९६ तक वैसे तो और आगे तक भी). बात यहीं समाप्त नहीं होती.  लक्ष्मण जी भी इस विचार से अछूते नहीं रहते. उन्हें भी भाई भरत का इस प्रकार रथारूढ़ होकर सैन्य  शक्ति के साथ आना नागवार गुजरता है.  यही धारणा मन में बनती है कि भैया भरत के आने का कारण प्रभु श्रीरामचंद्र जी को मारकर निष्कंटक अयोध्या का राज करना है जैसा कि भरतजी ने प्रभु जी को असहाय समझ इसी  अवसर को उपयुक्त चुना.  कहने का तात्पर्य है कि इस तरह कि चीजें स्वाभाविक मानवीय प्रवृत्ति के कारण उत्पन्न होती हैं. ऐसी अवस्था में हमे "जोश में होश"  न त्याग कर गंभीरता से विचार कर लेना चाहिए. कौए कि ओर देखने के बजाय भैया अपने कान ही पकड़ कर देखें कि है कि नहीं..........    सियावर रामचंद्र की जय.. अरे हाँ एक चौपाई को उद्धृत करना चाहूँगा... "चले निषाद जोहारि जोहारी. सूर सकल रन रुचइ रारी.. सुमिरि राम पद पंकज पनही.  भाथीं बांधि चढ़ाइन्हि धनहीं..  इस चौपाई में "जोहारि" और "पनही" का उल्लेख हुआ है. इन्हें हम अपनी छत्तीसगढ़ी बोली में भी प्रयोग क्रमशः अभिवादन(जोहारि) व जूते(पनही)  के लिए करते हैं.
जय जोहार .......

सोमवार, 21 दिसंबर 2009

ब्लॉग जोर अजमाइए रहके अपने ठौर

आज ब्लॉग जगत ने लोगों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने का एक अच्छा  सुनहरा अवसर प्रदान किया है . अतएव कहने की बात नहीं है,हम इसके माध्यम से अपने विचार सहज व सुन्दर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं. हलकी  फुलकी  मनोरंजक सामग्रियां भी इसमें रखी जा सकती हैं जिसमे हास्य का पुट हो. हमें यदि अपने ब्लॉग जगत में अपना परचम लहराना है तो हमें अपने ठौर को  (तात्पर्य अपने ब्लॉग को ही) अच्छे विचारों वाली सर्व मान्य रचनाओं  से, हंसी के फव्वारों से, और भी जैसा बन पड़े,  (ध्यान रहे कि किसी व्यक्ति विशेष  की भावनाओं को ठेस न पहुंचे) अपनी लेखनी द्वारा और भी सुसज्जित कर लहरा सकते हैं. साथ ही साथ अपने ब्लॉग मित्रों का टिपण्णी के माध्यम से हौसला आफजाई करते हुए. किसी की रचना पढ़कर रचनाकार को ठेस पहुचे ऐसी चीजें टिपण्णी में न लिखी  जाय.  आज  भाई ललित की  रचना "इस बीमारी की कोई दवा हो तो बताएं" के सम्बन्ध में एक टिपण्णी पढने को मिली "आपने  अपना इलाज कहाँ करवाया है" अब इसके बारे में जनता की राय अपेक्षित है.  मैंने तो अपनी राय ऊपर लिख ही दिया है.

रविवार, 20 दिसंबर 2009

नवा साल आये बर बांचे हे दिन दस





नवा साल आये बर बांचे हे दिन दस 
अरे, आवत  हे जौन साल ओ हर आय सन दू हजार दस
पुन्नी के चंदा हा  ओखर स्वागत बर बने  खड़े रइही
 रौशनी बिखेर के  इहाँ हमन ला इही बात कइही
नई होवे ये साल, कोनो के घर  अंधियार
नाच गा के तहूँ अपन ख़ुशी मना ले यार 
फेर थोड केच  देरी माँ चंदा ला धर लेही  गरहन 
संसो माँ डार देहि मनखे मन ला के का होही अलहन 
अलहन के कमी नई ये;
आतंकी, नक्सली रोज खेलत हे खून के होली 
का वर्दी का बिन वर्दी वाले,गंवावत हे अपन परान 
कहूँ बारूदी सुरंग माँ फंसके, कहूँ खा के बन्दुक के गोली 
कुदरत के उपहार घलो हम सहेज के नई रख पावत हन
होवत हे गरम धरती महतारी एला जघा जघा गोहरावत हन 
आवौ कर लन आजे परतिग्या
ये खून के बोहैया मन ला सोझियाबो 
हथियार फेंके बर इनला जोजियाबो 
धरती मा  फेर हरियाली लाबो, 
नवा साल के स्वागत संगी,  अइसने करबो बस 
आवत हे नवा साल तौन हा आय सन  दू हजार दस 
जम्मो संगी संगवारी ला उंखर ऊपर एको ठन अलहन झन आवै 
बने ख़ुशी ख़ुशी बीते हर साल  एही शुभकामना के साथ जय जोहार
















यात्री की यात्रा अभी जारी है..

सभी को मेरा पुनः नमस्कार !!
वास्तव में अभी कुछ दिनों से मेरी दैनिक यात्रा रेल से सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है. वजह कभी कभी बॉस की कार से जाना हो जाता है. अब बॉस के साथ कार से जाने में भी नित नयी चीजें देखने को, अनुभव करने को मिलती हैं.  पहली बात तो यदि आप अकेले अपने वहन से जा रहे हों तो भी मन कुछ न कुछ सोचते रहता है यद्यपि आपका सारा ध्यान रास्ते में अपने वाहन चालन पर रहता है पर मन तो है, इसकी गति की तुलना हवा से की गयी है, स्थिर थोड़े ही रहने वाला है.  हम और बॉस जब जा रहे होते हैं तो काफी देर तक चुप रहते हैं तो शायद उन्हें कुछ अच्छा नहीं लगता. कार वही ड्राइव  कर रहे होते हैं. वही कुछ टॉपिक निकालकर बात शुरू करते हैं फिर बीच बीच में हम भी उनकी बातों पर अपनी हाँ की मुहर लगा देते हैं या अपनी भी छोटी सी आप बीती सुना देते हैं.  मुझे यात्रा के दौरान जो बात पिंच हुई वह यह कि हम जब कभी वाहन चलन करते हैं तो कैसे भी चलायें, हम अपने आप को एक अच्छा ड्राईवर मानते हैं.  चाहे हम किसी भी प्रकार से ओवर टेक कर लें जायज है.  पर यदि कोई दूसरा वही चीज करने लगता है तो मुह से सीधे गाली निकल जाती है. वास्तव में हुआ ये था कि शिवनाथ नदी कि छोटी पुलिया में दोनों तरफ से गाड़ियाँ (दुर्ग जानेवाली और राजनंदगांव जाने वाली) पुलिया में घुस आयी थीं.  एक तरफ  की  गाड़ियों को पीछे करना पड़ा था लेकिन दुपहिया वाले कैसे भी घुस कर निकल जा रहे थे इससे हमारी गाड़ी को निकलने में लेट हो रहा था. बॉस को जल्दी जाना था इसलिए उनके मुह से उन दुपहिया वाहन वालों के लिए कुछ विशेषण युक्त शब्द निकलने लगे.  मैंने मन ही मन सोचा हम भी जब मोटर साइकिल चलाते रहते हैं तब उस परिस्थिति में शोर्ट कट ही सोचते हैं और निकलने का प्रयास करते हैं तो उस समय भी हमारे लिए भी लोग यही सोचते होंगे.  होता है अपने को अच्छा लगे वह सब जायज है. और आजकल सभी व्यस्त हैं चाहे काम से हो या " बीजी विदाउट वर्क" हैं. सबको कुल मिलाकर जल्दी है भाई... अब जादा नहीं लिख पाऊंगा मुझे भी जल्दी है ............

सोमवार, 14 दिसंबर 2009

दूर (जहाँ से अप डाउन किया जा सके ), पदस्थ नौकरी पेशा लोगों की दैनिक यात्रा

नमस्कार जी!
मैं भाई सोचा कोई मेरी सुनेगा कुछ ट्यूशन पढ़ा देगा. ब्लॉग सजाने के लिए. और क्या क्या तकनीकियाँ हैं जिसे प्रयोग करके तरह तरह के ब्लॉग बनाए जाते हैं यह बताने के लिए. ऐसा सोच एक फिर ब्लॉग खोल लिया केवल यात्रा की यादें पोस्ट करने के लिए. .... ठीक है इसी में चलने देता हूँ... आज वह दिन याद आ रहा है जब हम भिलाई से कुम्हारी उसी वाल्टियर ट्रेन से जा रहे थे. पॉवर हाउस से ही १५ मिनट लेट निकली थी.  अब चरोदा स्टेशन के  एच केबिन में खड़ी हो गयी. काफी देर तक हिलने डुलने का नाम नहीं. उस दिन हमको रेलवे के कुछ सांकेतिक शब्द के बारे में पता चला. बात दरअसल ये हुई की हम यात्रीगण अब आपे से बाहर होने लगे थे. पहुँच गए केबिन के अन्दर. वहां बैठे एक महाशय से पूछने पर सही स्थिति बताने के बजाय शायद "नियंत्रक" से संपर्क में लगे  थे  या कोई और केबिन में संपर्क कर रहे थे. कह रहे थे "अलहाबाद " कभी  "कलकत्ता" कभी "बॉम्बे". हममे से  एक से रहा नहीं गया. वे बोलने लगे बात तो अलहाबाद, कलकत्ता, बॉम्बे की हो रही है और इनका काम देखो तो रायपुर के मौदहापारा से गया बीता है. हुआ ये था कि चरोदा के बाद बीच बीच में केबिन बने हुए हैं "ए" "बी" "सी" से लेकर 
शायद "एच" आखरी केबिन हो उनसे लाइन क्लियर होने की जानकारी ली जा रही थी और प्रत्येक  कबिन के नाम के  लिए उन शहरों के नाम लिए जा रहे थे .  "मौदहापारा" सुन सबका आक्रोश हंसी के माहौल में बदल गया... उस दिन पहुंचे तो आखिर देरी से ही.... फिर भी मजे लेते हुए.... 

शनिवार, 12 दिसंबर 2009

दूर (जहाँ से अप डाउन किया जा सके ), पदस्थ नौकरी पेशा लोगों की दैनिक यात्रा



सभी ब्लॉगर भाइयों को एक बार फिर जय जोहार.  नौकरी पेशा लोगों की  जिन्दगी से तो सभी वाकिफ हैं. यदि कहीं अप डाउन करने वाले हों तो जिन्दगी मशीन की भांति हो जाती है. पर हाँ उसमे भी दैनिक यात्री अपने अपने समूह के साथ एन्जॉय करने से नहीं चूकते.  मुझे भी, चूंकि पत्नी भी बैंक में सेवारत है, विभाग प्रमुख द्वारा ज्यादा दूर नहीं भेजा जाता. नौकरी के २६ वर्ष पूरे होने वाले हैं. इसमें फिफ्टी परसेंट तो उप डाउन में निकला है. एक से एक घटनाएं हुई. उसी की आज याद आ रही है. खासकर आज मैं राजनंदगांव से रात के ८ बजे की तारसा लोकल से दुर्ग वापस आ रहा था तो खाद्य अधिकारी, ग्रामीण बैंक में पदस्थ अधिकारी, सभी साथ में थे. आप बीती सुना रहे थे. तो आज उनकी आप बीती ही यहाँ प्रस्तुत करना चाहूँगा. खाद्य अधिकारी महोदय का कार्यालय कलेक्ट्रेट में है जहाँ और भी कार्यालय पाए जाते हैं. बात ही बात में कहने लगे के दिन में तो वे दुनिया भर के झमेलों में पड़े रहते हैं. कार्यालयीन कार्य तो शाम पांच बजे शुरू होता है. दिन के झमेलों की शुरुआत उन्होंने विभाग देख "मांगीलाल" बन माँगनेवाले  लोगों के बारे में कहना शुरू किया. "मांगीलाल" की श्रेणी में सर्वप्रथम ब्लैक मेल करने वाले तथाकथित पत्रकारों  का जिक्र हुआ. ये ज्यादातर त्योहारों में कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं और बमुश्किल १००-५० कोई समाचार पत्र छपवाते हैं.  दूसरे नंबर पर रहे मांगते समय दीन हीन बनकर कार्यालय में घुस जाने वाले. यदि बात नहीं बनी तो तमाम असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगना इनकी फितरत में है. पर ऐसे लोगों से निजात पाने वालों की भी कमी नहीं है. क्या हुआ एक बार एक व्यक्ति अपने आपको एकदम परेशानी में होने का नाटक करते हुए ट्रेन में ही सभी यात्रियों से सहयोग की गुहार करने लगा. अपने किसी सम्बन्धी की मृत्यु की बात बताकर.  ट्रेन में बैठे सज्जनों में से एक ने उस व्यक्ति से सहानुभूति जताते हुए (भांप तो लिए थे मांगने वाले की मंशा को) कहा कि यदि ऐसी बात है तो उस मृत व्यक्ति के संस्कारों में होने वाले सभी खर्चे वह वहन करेगा. ऐसा सुनते ही वह परेशान व्यक्ति वहां से खिसक गया.  कहने का तात्पर्य यह है कि आज क्या क्या हथकंडे अपनाए जाते हैं मुफ्त का पैसा पाने के चक्कर में. यह तो हुई "मांगीलाल" वाली बात. अब जरा चर्चा करें कि आप ऑफिस से छूटने के बाद स्टेशन में खड़े हैं. पहले गाड़ी के  राईट टाइम चलने की सूचना दी जा रही है और कुछ ही समय पश्चात् १५ मिनट लेट चलने का अन्नौंसमेंट होने लगता है. कारण पहले माल गाड़ी निकालना होता है. यह रेलवे की लक्ष्मी है. कैसा लगता है. खीज होती है ना ?  पर इसमें भी दैनिक यात्रियों का एन्जॉय करना नहीं छूटता.  एक बार की बात है हम उस समय रायपुर से भिलाई पॉवर हाउस   ड्यूटी में आया करते थे. उस समय आज की तरह ट्रेन सुविधा नहीं थी शाम ६ बजे एक ही ट्रेन का इन्तेजार रहता था. वह ट्रेन थी वाल्तेरु.  प्रायः यह ट्रेन विलम्ब से चलती थी. पहले मालगाड़ी क्रोस कराया जाता था.  और पूछने पर भारी भरकम शरीर वाला स्टेशन मास्टर पतली आवाज में कुछ यूँ  कहता "गोडी के इंजिन में ट्रबल है.  पर जब हम राजनंदगांव से आज से दस साल पहले अप डाउन करते थे तब वहां का एक स्टेशन मास्टर जिनका नाम "माताभीख" था ईमानदारी से गाड़ी की सही स्थिति बता दिया करते थे. यहाँ तक कह देते थे की आज बस से चले जाइए. ऐसे कई अनुभव है एक साथ बखान नहीं किया जा सकता. शेष फिर ....... शुभ रात्रि व जय जोहार के साथ (जय जोहार नहीं छूटेगा, "जोहार" शब्द का प्रयोग तो रामायण में भी हुआ है.)

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

ब्लागरों का सीरियल ब्लास्ट

ऊपर लिखे शीर्षक के अंतर्गत विचार प्रस्तुत किये जा रहे हैं. मैं भी सोचा कुछ अपने विचार भी क्यों  ना  रखूँ . अंतरजाल की महिमा बड़ी अद्भुत है. दूर सुदूर बैठे लोगों से भी मेल-जोल का अवसर प्रदान करता है बशर्ते अपन इसे सकारात्मक ढंग से बढ़ाते चलें.  बहुत ही बढ़िया माध्यम है अपनी छिपी प्रतिभा को उभारने का और यदि इस विधा में पारंगत लोगों का आशीर्वाद मिल जाए और सहयोग भी तो बात ही क्या है. अभी मीडिया जिसमे समाचार पत्र भी शामिल है; वैश्विक जलवायु परिवर्तन जिसे ग्लोबल वार्मिंग कहा गया है जादा तवज्जो दे रहा है, देना भी चाहिए. इस सन्दर्भ में हम सभी ब्लागरों को भी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत करने चाहिए.  केवल सुझाव देने से काम नहीं चलेगा उस पर अमल करने के लिए भी जनता को प्रेरित करना होगा.  मसलन आज बढती औद्योगिक इकाइयां  केवल धनोपार्जन को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जरा लापरवाह नजर आती हैं. इसके लिए जनता को ही लड़ना होगा.  इसके लिए प्रदूषण नियंत्रक यंत्र  प्रत्येक कारखानों में लगाये जाने की अनिवार्यता तो शासन सुनिश्चित करती है पर क्या सभी इसका अनुपालन करते हैं. इसी प्रकार से पर्यावरण की हालत की तो बात ही न करें. जगह जगह जंगल की कटाई. वजह आज बड़ी बड़ी कॉलोनियां बनानी हैं.जादा से जादा उद्योग धंधे स्थापित किये जाने हैं. भाई रोजगार उपलब्धता की दृष्टि से तो ठीक है साथ ही इसके कुप्रभावों पर भी ध्यान देते हुए आवश्यक कदम उठाने होंगे. वैसे तो मैं प्रायः अपनी क्षेत्रीय बोली में लिखते रहता हूँ. आज सोचा थोडा हट के लिखा जाए. मुझे प्रेरणा प्रदान करने वाले सर्व श्री ललित तिवारीजी, संजीव भाई, शरद कोकस भाई साहब, पाबला जी, राजकुमार जी, अईयर साहब,  समस्त ब्लॉगर बंधुओं का हार्दिक आभारी हूँ और सबसे बड़ी बात दिनांक ०६.१२.२००९ को खबर पाते ही ब्लॉगर श्री अनिल पुसदकर जी का मीटिंग में शरीक होने समय निकालकर पहुंचना  इस मीटिंग को यादगार बना गया. सधन्यवाद! व जय जोहार के साथ

रविवार, 6 दिसंबर 2009

ब्लॉग के आग के लपट

ब्लॉग के आग के लपट कहाँ कहाँ  फैले हे
तेला आज जानेव ब्लॉग- संगवारी संग मिलके
धन्य हो ब्लॉगर भाई हो अभी तक ब्लॉग में
लिखाई होत रहिस, बने लागिस आज संग
माँ खाएन मेछराएन गोठियाएन हिल मिलके
फेर एक ठन बात ला कैहूँ, झन पियो खाव अतेक जादा
के नौबत आवै उछरे के, हिम्मत नई होवे ककरो घर माँ घुसरे के

भाई ललित, शरद, पाबला जी, अइयर साहेब  संजीव, राजकुमारजी,
अउ सबले जादा भाई अनिल पुसदकर जी सबो झन ला मोर नमसकार

अइसने जुड़े रहन बने रहै सबके प्यार.


शनिवार, 5 दिसंबर 2009

ठल्हा बनिया हलावे कनिहा

सर्वप्रथम परमपूज्य स्वामी १०००००००००१०८ स्वामी श्री निठल्लानंद जी को मेरा शाष्टांग प्रणाम !
गुरुदेव जादा तो नहीं पर अभी वर्त्तमान में मुंबई में चल रही क्रीडा "लम्ब दंड गोल पिंड दे दनादन ले दनादन" के बारे में चंद पोस्ट करने कहा अतः आपकी आज्ञानुसार दो शब्द लिख दे रहा हूँ.  यह क्रीडा आपकी तरह आपके शिष्य जो शीर्षक में दर्शित विशेषता लिए हुए है, उसको भी बहुत पसंद है.  वास्तव में ठल्हा तो नहीं रहता पर केवल घुटने में ही काम के बारे में सोचते रहता है और दुविधा में रहते हुए साथ ही "आज करै सो काल कर काल करै सो परसों. इतनी जल्दी क्या है प्यारे जीना है अभी बरसो" वाली
कहावत चरितार्थ करते हुए इस क्रीडा के दर्शन करने में लग जाता है. अभी घुटना भी निठल्ला हो गया है. ज्यादा कुछ सूझ नहीं रहा है. प्रभु आप ही मार्ग दर्शन करें. आगे जारी रहेगा संवाद..... अभी चचेरे भाई के यहाँ विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने जाना है. और हाँ कल तो दर्शन हो ही रहे हैं  ना आपके.