(1)
हे नक्सली, असली है या नकली!
हे नक्सली, असली है या नकली!
साक्षात तू नर पिशाच है कौन है तेरा उपासक
"कायराना हरकत" कह करते इति श्री, तुम्हे देते सह,
तभी तंदूरी बना रहा तू मानव की बेशक
(2)
क्या उसूल है, क्यों करता तू यह सब,
इसके पीछे क्या है राज
जिनके सहारे फल पूल रहे हो
उनपर क्यों नहीं गिरती गाज
देख रहा यह देश, कब आओगे इन
हरकतों से तुम बाज !
(3)
सब्र का इम्तिहान न लो,
एक दिन उमड़ेगा जन सैलाब,
धधक उठेगी आक्रोश की प्रचंड ज्वाला
आहूत हो जाओगे, मिट जाओगे समूल,
परिवर्तन ही जीवन है, नैतिकता की राह पे चलो,
अब और किसी की जान न लो.
शहीद हुए उन सैनिकों को, जांबाज सिपाहियों को शत शत नमन.
जय जोहार.
(2)
क्या उसूल है, क्यों करता तू यह सब,
इसके पीछे क्या है राज
जिनके सहारे फल पूल रहे हो
उनपर क्यों नहीं गिरती गाज
देख रहा यह देश, कब आओगे इन
हरकतों से तुम बाज !
(3)
सब्र का इम्तिहान न लो,
एक दिन उमड़ेगा जन सैलाब,
धधक उठेगी आक्रोश की प्रचंड ज्वाला
आहूत हो जाओगे, मिट जाओगे समूल,
परिवर्तन ही जीवन है, नैतिकता की राह पे चलो,
अब और किसी की जान न लो.
शहीद हुए उन सैनिकों को, जांबाज सिपाहियों को शत शत नमन.
जय जोहार.