धीमी गति से ब्लॉग लेखन करते करते
90 पोस्ट ले दे के लिख पाए हैं
क्रिकेट के बेट्समेन की भांति हो गए हैं
हम नर्वस नाइंटी के शिकार
क्यों मन में उमड़ ही नहीं रहा है
किसी भी किसम का विचार
विषय अनेक हैं अनेक हैं प्रसंग
सोचता हूँ कब और कहाँ हो रहा है
ब्लोग्गेर्स सत्संग
जहां पाऊं अपने आप को महान ब्लागरों (ब्लॉगर मित्रों) के बीच
जहां कोई मेरे विचारों की सूखी बगिया को दे सींच
लहलहाने लगे फिर से सुविचारों के पौधे
नहीं तो गिर जायेंगे हम इस ब्लॉग की दुनिया में औंधे
जय जोहार .............
5 टिप्पणियां:
नही भैया काहे का नर्वस और काहे का नाईंटी।मस्त होकर मारो सेंचुरी,फ़िर डबल और फ़िर ट्रीपल और फ़िर्………………………………॥
जय जोहार।
दूसरी बार कमेण्ट कर रहा हूं,पहला वाला पता नही कंहा चला गया,कनेक्शन कट गया था लगता है बीच में।
are are, namaskaar anil bhai sahab
dhanyawaad tippani ke liye
dekhiye is chhoti si tippani ne hi
phir se kuchh urja paida kar diya
isiliye to kaha na ki satsang ki awashyakta hai.
अब तैं कर ले नाईन्टी पार
झन हो नर्वसता के शिकार
जय छत्तीसगढ जय जोहार
बजरंबली ला सुमिर होही बेड़ा पार
जय जोहार जय जोहार
काहे नर्वस हैं..बेहतरीन जा रहे हैं. जारी रहिये, शुभकामनाएँ.
९० में आकर नार्वसये गये हैं
कोनो चिंता फ़िक्र की बात नहीं
धीरे धीरे १०० की तरफ बढिए
और १०० के बाद फिर से धुअधार लेखन शुरू हो जायेगा
एक टिप्पणी भेजें