आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

रविवार, 14 अक्तूबर 2012

घुट घुट जन जो जी रहा

देखते पढ़ते हर पोस्ट चेहरा-ए-किताब में
उमड़ते घुमड़ते भावों को, उकेरते हैं ख़्वाब में
राजनीति से नीति हटी, बच गया केवल राज 
घुट घुट जन जो जी रहा रास न आया काज 
मंहगाई, कितनी बढ़ रही, कौन हरे गरीब की पीड़ा
पिशाच "भ्रष्टाचार" हनन का का कौन उठावेगा बीड़ा
"शक्ति"-साधना दिवस "नवरात्रि" होगी सोलह (अक्टोबर) से प्रारम्भ
सोचूं,  हत होगा "भ्रष्टाचार" भी, संग संग शुम्भ-निशुम्भ
नौ दिन का त्यौहार "नवरात्रि" रख संयम सभी मनावें 
विश्व शान्ति की करें कामना, माँ को श्रद्धा सुमन चढ़ावें 
नवरात्रि की अग्रिम बधाई सहित
.............जय जोहार।।।।

कोई टिप्पणी नहीं: