आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

रविवार, 10 जनवरी 2010

ब्लॉग की महत्ता

ब्लॉग
भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को
निखारने का, उभारने का  उत्तम माध्यम
पर इस बारे में कुछ ब्लोगरों का अभिमत
खींच रहा है ध्यान
डाक्टर हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के
लेख  "साहित्य की महत्ता " में लिखी
इन  पंक्तियों की ओर .....
"आज मनुष्य अपनी रेखा बड़ी करने
के बजाय दूसरों की रेखा छोटी करने में लगे हैं"
पूरा संदर्भ याद नहीं आ रहा है क्योंकि आज से ३० वर्ष पहले  स्कूल के दिनों में पढ़ा था.
ठीक है भाई अपनी अपनी सोच
अपने अपने विचार
टेंशन लेने का नई
डालना न कभी हथियार

1 टिप्पणी:

निर्मला कपिला ने कहा…

बिलकुल नहीं जी हथियार डालने तो सीखे नहीं अच्छी रचना के लिये आभार्