आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

गुरुवार, 17 जून 2010

"नोट" कर लें, पॉइंट टू बी "नोटेड"

बिगुल फूंका गया,   
"मुडा-तुडा नोट 
की महिमा बखान का 
मेरा दिमाग भी कुलबुलाया, सोचा 
कर दूं  बयां  लफ्ज़ "नोट"
की आन बान और शान का. 
"नोट"  वोट की है चिंगारी
"नोट" की जरूरत है सभी को
चाहे वह अमीर हो या भिखारी 
"नोट" कर लें, पॉइंट टू बी "नोटेड" 
 लफ़्ज़ों का करती है उपयोग
दुनिया सारी. 
बात यहीं  ख़तम नहीं हो जाती 
इसमें लगा दीजिये प्रत्यय "शन"
बन जाता है "नोटेशन" याने 
गीत संगीत का फार्मूला;  याद कर इसे
बन जाते हैं बड़े बड़े गायक, वादक 
चढ़ा देते हैं सब पे संगीत की खुमारी.
जय जोहार......... 
  

10 टिप्‍पणियां:

दिलीप ने कहा…

aapki rachna hamne apne dil me kar li note...
maza aa gaya tabhi de rahe ek aapko vote...

समयचक्र ने कहा…

बहुत सही बाबाजी
आज के परिवेश में
नोट फार वोट
वोट फार नोट
अब एक दूसरे पर लागू हो रहे हैं महाराज जी

राम राम जय श्री राम

Udan Tashtari ने कहा…

पॉइंट टू बी "नोटेड"

जय जोहार! :)

आचार्य उदय ने कहा…

बहुत बढिया।

कडुवासच ने कहा…

...खूब बाजा फ़ाडा जा रहा है ... पॉइंट टू बी "नोटेड" .... लाजवाब!!!

कडुवासच ने कहा…

... भुला गे रहेंव ...जय जोहार!!!

36solutions ने कहा…

नोट किया गया.

aachaary uday ने कहा…

...आपका हमारे "औघड आश्रम" में स्वागत है!!!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

येस आई नोट इट सर :)

शरद कोकास ने कहा…

अब नोट के बारे मे हमसे ज़्यादा कौन जानेगा ?