"ॐ हं हनुमते नमः "
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री रामचरित मानस के पंचम सोपान "सुन्दरकाण्ड" के छंद क्रमांक २ की पहली पंक्ति "बन बाग़ उपबन बाटिका, सर कूप बापीं सोहही "दशानन" की लंका का दृश्य है. वीर हनुमान ने लंका प्रवेश करते समय पर्वत पर चढ़कर यह दृश्य देखा था. बन, बाग़, उपवन(बगीचे), फुलवारी, तालाब, कुएं और बावलियां सुशोभित हैं. तात्पर्य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता व अनिवार्यता आज की ही आवश्यकता नहीं है.
jay johaar...............
jay johaar...............
9 टिप्पणियां:
"बन बाग़ उपबन बाटिका, सर कूप बापीं सोहही "दशानन" की लंका का दृश्य है. वीर हनुमान ने लंका प्रवेश करते समय पर्वत पर चढ़कर यह दृश्य देखा था. बन, बाग़, उपवन(बगीचे), फुलवारी, तालाब, कुएं और बावलियां सुशोभित हैं. तात्पर्य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता व अनिवार्यता आज की ही आवश्यकता नहीं है.
Badhiya Suryakant ji
nice
बहुत खूब |
सही लिखा। बढिया पोस्ट।
....जय श्रीराम !!!
बहुत सुन्दर , हां पापा जी का ध्यान रखना.
उपयोगी और प्रेरक ।
आईये जानें .... मन क्या है!
आचार्य जी
एक टिप्पणी भेजें