आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

रविवार, 9 मई 2010

मातृ-दिवस

माता के नाम का "दिवस" मना साबित क्या हम करते हैं 
एक ही दिन निभा औपचारिकता,  खुशी का अभिनय क्यों हम  करते हैं
है पृथ्वी से भी ज्यादा गौरव माता का, कौन नहीं यह जानता 
माता है सदैव वन्दिता,  क्यों  कोई नहीं यह मानता 
साया माँ का  हट चुका है सर से, चेहरा तक है याद नहीं   
अगले जनम में पा लूं  तुझे  माँ, प्रभु से करता हूँ फ़रियाद यही 
माँ तुझे कोटि कोटि प्रणाम! तेरे आशीर्वाद से  तेरा यह बेटा तेरे पोती पोते के साथ खुश है 
और प्रार्थना करता है तू जहाँ भी है, तू भी खुश रहे ...............    

8 टिप्‍पणियां:

nilesh mathur ने कहा…

वाह! बहुत सुन्दर !

दिलीप ने कहा…

aapki prarthna sweekaar ho yahi meri prarthna hai...

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

माँ को नमन

कडुवासच ने कहा…

...मां ...मां ...मां !!!

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

माता है सदैव वन्दिता, क्यों कोई नहीं यह मानता
साया माँ का हट चुका है सर से, चेहरा तक है याद नहीं
अगले जनम में पा लूं तुझे माँ, प्रभु से करता हूँ फ़रियाद यही

बहुत सुन्दर.....!!

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

आज के दिन माँ को इस से अच्छी श्रधांजलि हो ही नहीं सकती
सच लिखा है आपने

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

मेरी माँ...


कैसी है आरजू ये, मेरी
कैसी है प्यासे मन की तमन्ना ,

आज फिर से आँचल में उसकी
छिप जाने का मन करता है
माँ के आँचल के लिए आज
फिर मन ललचा है.....


इस दुनिया की भीड़ में
हया में छुपाती वो नाजनीन
अपने नवजीवन पर
स्नेह - सुधा बरसाती है |
माँ की ममतामय गोद में,बैठा शिशु,
सहजता वह पाता है |



घर आँगन की वो सौंधी खुशबु
माँ को तंग करना....भाग जाना ..छिप जाना
और माँ का हमको परदे ..कभी पंलग के
नीचे से खींच के बाहर ले आना
नींद आने पे गोद अपनी
देकर हमको थपथपाना
जागती आँखों में भी उसकी
ममता का ही ख्वाब सजा है

वो माँ का चूला फूंकना और
हमको पास बुलाकर गरम गरम रोटी खिलाना
कभी कभी उसका खुद का भूखे सो जाना
फिर भी उसके चेहरे पर

अजीब सा नूर छलकता है

आज वो बचपन बहुत याद आता है
मिली है आज जो भी मंजिल
जिसका हर रास्ता माँ के आँचल से
गुज़र के आता है
कैसी है आरजू ये, मेरी कैसी है ये तमन्ना ,
माँ के आँचल को आज फिर मन ललचा है .....(.anju choudhary ... करनाल)

सूर्यकान्त गुप्ता ने कहा…

अनू जी की रचना का जवाब नही। धन्यवाद! "बस सब कुछ यूँ ही चलते रहता है जब "उत्साह हो ऊर्जा हो हममे और दिल मे हो उमन्ग्। जोश भी हो जश्न भी हो जिद्द हो जीतने की जन्ग"