आईए मन की गति से उमड़त-घुमड़ते विचारों के दांव-पेंचों की इस नई दुनिया मे आपका स्वागत है-कृपया टिप्पणी करना ना भुलें-आपकी टिप्पणी से हमारा उत्साह बढता है

रविवार, 9 मई 2010

ब्लॉग लेखन में प्रयुक्त होने वाले शब्द

(१)

सक्रियता क्रमांक 
ब्लॉग में लिखे गए लेख/कविता
 आदि के पठन पाठन की आवृत्ति,  चाहे वह  ब्लॉगर मित्रों के द्वारा 
हो या स्वतः के द्वारा; बतलाता है सक्रियता क्रमांक 

(२)
हवाले 
वर्तमान में ज्यादातर प्रयोग में लाये जाने वाला शब्द
भ्रष्टाचार, गबन, अवैध बन जाता है वैध, होकर हवाले के हवाले 
आम जनता समझ नहीं पाती; पूछने पर उत्तर मिलता है 
तू अभी नादान है, तू तो बेटा अभी हवा  ले. 
(खैर ब्लॉग में सन्दर्भ से अवगत करता है कि आप कहाँ कहाँ किनके हवाले हैं) 
जय जोहार........

5 टिप्‍पणियां:

हिंदीब्लॉगजगत ने कहा…

अच्छा लिखा है आपने.
क्या हिंदी ब्लौगिंग के लिए कोई नीति बनानी चाहिए? देखिए

honesty project democracy ने कहा…

वाह गुप्ता जी ये भी अच्छी रही /

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बने बने बरा भजिया खवाले
बांचे हे तेला कर खिसा हवाले

तहां तरिया पार मा बैठ के कर
बरा भजिया ला पेट के हवाले
अउ ले ताजा हवा-ले, हवा ले, हवा ले

जोहार ले,जादा हवा ठीक नई ए

मनोज कुमार ने कहा…

बेहतरीन! लाजवाब!!

कडुवासच ने कहा…

...हवाले-घोटाले ... जय हो ...!!!